मुंबई के भांडुप में बेस्ट बस हादसा: रिवर्स करते समय 4 की मौत, 9 घायल

Tue 30-Dec-2025,01:10 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मुंबई के भांडुप में बेस्ट बस हादसा: रिवर्स करते समय 4 की मौत, 9 घायल Mumbai-Bhandup-BEST-Bus-Accident_-4-Killed,-9-Injured
  • भांडुप स्टेशन रोड पर रिवर्स करती बेस्ट बस ने 14 लोगों को टक्कर मारी

  • हादसे में चार लोगों की मौत, नौ घायल, कई की हालत गंभीर

  • बस चालक हिरासत में, पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई/ मुंबई के भांडुप इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शहर को झकझोर दिया। स्टेशन रोड के पास रिवर्स की जा रही बेस्ट बस ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मुंबई में यह हादसा 29 दिसंबर की रात करीब 10:05 बजे भांडुप (पश्चिम) के स्टेशन रोड क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेस्ट की बस पीछे की ओर ली जा रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वहां से गुजर रहे लोगों से टकरा गई। देखते ही देखते करीब 14 लोग बस की चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम, पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा और बेस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों में से एक करीब 31 वर्षीय अज्ञात महिला को राजावाड़ी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में तीन अन्य मृतकों को लाया गया। इसके अलावा नौ घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जोन-7 के डीसीपी हेमराज राजपूत ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे के सटीक कारणों की जांच जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई। नागरिकों ने स्टेशन रोड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा इंतज़ामों और बस संचालन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भांडुप का यह हादसा एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा मानकों और ड्राइवरों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जिन पर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।